विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत जितनी समृद्ध और हर दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ कोई अन्य भाषा नहीं है। इससे यह सिद्ध होता है कि मनुष्य का विकास वानर से नहीं हुआ है, वस्तुतः उसका पतन देवताओं से हुआ है। No other language is as rich and best in every way as world’s oldest language Sanskrit. This itself proves that Humans have not evolved from monkey but in fact they have declined from Deities. विश्वस्य प्राचीनतमा भाषा संस्कृतम् इव अन्यः कोऽपि भाषा सर्वथा समृद्धा श्रेष्ठा च नास्ति। एतेन एव सिद्धं भवति यत् मनुष्याः वानरात् न विकसिताः किन्तु वस्तुतः ते देवताभ्यः क्षीणाः अभवन् ।